IPL 2019 का आगाज़ 23 march से होने वाला है, पिछले 11 साल से हम जानते है दुनिया के लगभग सभी विस्फोटक बल्लेबजोने IPL में हिस्सा लिया है, लेकिन IPL History में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तीन भारतीय बल्लेबाजो के नाम है,
यह तीन बल्लेबाज जल्द ही IPL करिअर में खुदके 5,000 रन्स पुरे करने वाले है, तो चलिए जानते वह तीन बल्लेबाज कोण है..
3) इस लिस्ट में नंबर तीन पर है भारतीय टीम के उपकप्तान और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा :
रोहित शर्मा ने अभीतक अपने ipl करियर मे 173 मैच खेले है जिसमे उन्होंने करीब 32 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से कुल 4493 रन्स बनाये है,
जिसमे उन्होंने 1 शतक और 34 अर्धशतक लगाए है,
रोहित शर्मा को IPL करिअर में 5,000 रन्स पुरे करने के लिए 507 रनोकी जरूरत है.
2) इस लिस्ट में नंबर दो पर है भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन नामसे मशहूर विराट कोहली :
विराट कोहली ने अपने IPL करिअर में अभीतक 163 मैच खेले है जिसमे करीब 39 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से कुल 4948 रन बनाये है जिनमे 4 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है,
IPL में 5000 रन पुरे करने के लिए विराट कोहली को मात्र 52 रनोकी जरूरत है.
1) इस लिस्ट में नंबर एक पर है IPL का चैंपियन खिलाडी सुरेश रैना :
सुरेश रैना ने अभीतक IPL करिअर में 176 मैच खेले है, जिसमे करीब 35 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से कुल 4985 रन बनाये है जिनमे 1 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है,
सुरेश रैना IPL इतिहास में सबसे पहले 5,000 रन बनाने के बिलकुल करीब पहुंच चुके है उन्हें अब सिर्फ 15 रनो की जरुरत है.
* आज का सवाल :
दोस्तों " करीब दो साल से सुरेश रैना भारतीय टीम से बहार है, क्या आपको लगता है Team India में उनकी वापसी होनी चाहिए ? "
कमेंट्स में जरूर बताना इस पोस्ट को LIKE करके FOLLOW जरूर करे..
यह तीन बल्लेबाज जल्द ही IPL करिअर में खुदके 5,000 रन्स पुरे करने वाले है, तो चलिए जानते वह तीन बल्लेबाज कोण है..
3) इस लिस्ट में नंबर तीन पर है भारतीय टीम के उपकप्तान और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा :
![]() |
Mumbai Indians |
रोहित शर्मा ने अभीतक अपने ipl करियर मे 173 मैच खेले है जिसमे उन्होंने करीब 32 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से कुल 4493 रन्स बनाये है,
जिसमे उन्होंने 1 शतक और 34 अर्धशतक लगाए है,
रोहित शर्मा को IPL करिअर में 5,000 रन्स पुरे करने के लिए 507 रनोकी जरूरत है.
2) इस लिस्ट में नंबर दो पर है भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन नामसे मशहूर विराट कोहली :
![]() |
Rcb 2018 |
IPL में 5000 रन पुरे करने के लिए विराट कोहली को मात्र 52 रनोकी जरूरत है.
1) इस लिस्ट में नंबर एक पर है IPL का चैंपियन खिलाडी सुरेश रैना :
Third party reference
सुरेश रैना ने अभीतक IPL करिअर में 176 मैच खेले है, जिसमे करीब 35 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से कुल 4985 रन बनाये है जिनमे 1 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है,
सुरेश रैना IPL इतिहास में सबसे पहले 5,000 रन बनाने के बिलकुल करीब पहुंच चुके है उन्हें अब सिर्फ 15 रनो की जरुरत है.
* आज का सवाल :
दोस्तों " करीब दो साल से सुरेश रैना भारतीय टीम से बहार है, क्या आपको लगता है Team India में उनकी वापसी होनी चाहिए ? "
कमेंट्स में जरूर बताना इस पोस्ट को LIKE करके FOLLOW जरूर करे..




Suresh Raina Should be in Team India ��
ReplyDelete