IPL 2019: ऋषभ पंत को गाइड करने के लिए सही लोगों की जरूरत है - मिचेल जॉनसन

0

IPL 2019: Rishabh Pant is a Good Player But Needs the Right People to Guide Him Feels Mitchell Johnson "

IPL के 12वें सीजन के अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जोरदार धमाका किया है। भारतीय टीम में तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह बना चुके ऋषभ पंत ने आईपीएल के पहले मैच से ही अपना प्रभाव छोड़ने में कोई कमी नहीं रखी ऋषभ पंत ने पहले ही मैच में दिखाया अपना जलवा.

IPL-2019-The-need-of-the-right-people-to-guide-Rishabh-Pant-Mitchell-Johnson

रविवार को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। इस सीजन नए नाम और कलेवर के साथ उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत का अंदाज पिछले सीजन वाला ही रहा।
ऋषभ-पंत-को-गाइड-करने-के-लिए-सही-लोगों-की-जरूरत-है-मिचेल-जॉनसन

star sports


ऋषभ पंत ने देखते ही देखते गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर दी महज 27 गेंदों का सामना कर 78 रनों का नाबाद पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स को 213 के पहाड़ जैसे लक्ष्य तक पहुंचाया।

ऋषभ पंत की आलोचना करने वालों पर भड़के माइकल वॉन
IPL-2019-The-need-of-the-right-people-to-guide-Rishabh-Pant-Mitchell-Johnson

Hindustan Times


युवा बल्लेबाज पंत की इस पारी के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा कि “आईपीएल 2019 में ऋषभ पंत ने 17 गेंदों में 50 रन बनाए। ना जाने क्यों भारत में उनकी आलोचना होती है। उन्हें खेलने का तरीका बता दें।”

माइकल वॉन ने जहां ऋषभ पंत की आलोचना करने वाले पर अपनी बार रखी तो वहीं उनके इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ने जवाब देते हुए रिट्वीट किया।
ऋषभ-पंत-को-गाइड-करने-के-लिए-सही-लोगों-की-जरूरत-है-मिचेल-जॉनसन

Mitch Johnson


जिसमें जॉनसन इस पारी को कुछ भाग्यशाली मानते हैं साथ ही पंत की तुलना अपने हमवतन ग्लेन मैक्सवेल से कर रहे हैं। जॉनसन ने ट्वीट कर लिखा कि
Mitchell-Johnson-teeet-Rishabh-Pant-Ipl-2019

“काफी हद तक तो टी20 क्रिकेट भाग्य के खेल में शामिल होता है। और शायद दूसरे फॉर्मेट में ज्यादा कौशल होना चाहिए। लेकिन मैं उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में पसंद करता हूं। मुझे मैक्सवेल की समानताएं इनमें दिखती हैं। पंत को उनका मार्गदर्शन करने के लिए सही लोगों की जरूरत है।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक Follow नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top