WWE 2019- ऱैसलमेनिया 35 में लिजेंड शॉन माइकल्स मुकाबला करेगें अपने स्टूडेंट से

0

" WWE 2019- Legend Shawn Michaels will compete with their student in WrestleMania 35 "

WWE सुपरस्टार और लिजेंड शॉन माइकल्स कम्पनी के इतने बड़े नाम हैं, जिसकी जितनी तारीफ करी जांए कम हैं। उनके नाम कई रिकार्ड हैं और उन्हें पिछले साल हॉल फैम अवार्ड से भी नवाजा गया हैँ। लेकिन पिछले कुछ 1 साल से वह कम्पनी में एक्टीव रह रहें है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की रैसलमेनिया 35 में शॉन माइकल्स का मैच फिक्स किया जा सकता हैं।

wwe


आपको तो पता ही हैं रैसलमेनिया 26 के बाद शॉन माइकल्स ने रिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। अंडरटेकर के खिलाफ वो यहां मैच हार गए थे। हालांकि शॉन माइकल्स ने उस समय दोबारा कभी भी वापसी की बात भी कही थी और शायद वो वक्त आ गया भी गया हैं। अपने फैंस को वायदा किया निभा भी सकते हैं।

wwe


हाल ही में क्राउन ज्वेल में ट्रिपल एच के साथ उन्होंने केन और अंडरटेकर का सामना किया था। जिसमें एक बार फिर विंटेज शान माइकल्स दिखाई दे रहे थे। इस मैच शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच ने जीत हासिल की थी। लकिन अब सवाल यह की यदि शॉन माइकल्स का रैसलमेनिया में मैच लड़ते हैं, तो उनका सामना कौन करेगा।

wwe


तो दोस्तो इस सूची में सबसे पसंदीदा नाम आ रहा हैं, उनके चेले और इस समय के WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन का। जिनकी फिउड इस समय एजे स्टाइल्स से चल रही हैं। तो अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर वक्त खुद को दौहराएगा। एक बार फिर गुरू के सामने चेला खड़ा होगा।

wwe


दोस्तो इस मैच के लिए आपका क्या सोचना हैं, क्या कम्पनी को यह मैच फिक्स कर देना चाहिए। हमें कमेंट करके बताएं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top