क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल क्यों कहा जाता है, ये श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच ने बता दिया. हालांकि श्रीलंका ये मैच 16 रन से हार गयी लेकिन जो हुआ वो किसी चत्मकार से कम नहीं था.
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को मात्र 1 रन पर ही अपना पहला विकेट गवाना पड़ा. इसके बाद भी विकेटों का पतझड़ चालू रहा. श्रीलंका ने 9.4 ओवर में 83 रन पर अपने 7 विकेट गवा दिए. लगा की मेहमान टीम को इस मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ेगी. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी चत्मकार से कम नहीं था.
कहानी में एंट्री हुई इसुरु उदाना नाम के हीरो की. जिन्होंने बल्लेबाज़ी में ताबड़तोड़ एक्शन दिखाते हुए 48 गेंदों पर 6 छक्कों और 8 चौकों मदद से 84 रन कूट डाले. हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. लेकिन अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने मुख्य बल्लेबाज़ों को शर्मिंदा जरूर कर दिया.एक समय में 100 से कम रनों के अंदर अपने 7 विकेट गवाने वाली श्रीलंका टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट से 164 रन बनाये. जिसमे इसुरु उदाना अंत तक नाबाद रहे.
* 8वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करें उतरे इसुरु उदाना ने अपनी इस पारी के साथ ही अपने नाम कई विश्व रिकॉर्ड भी जोड़ लिए.
* इसुरु उदाना द्वारा 8वे नंबर पर बनाये गए ये 84 रन किसी भी बल्लेबाज़ के इस पोजीशन और इससे नीचे की पोजीशन पर अंतरराष्ट्रीय टी-20 में बनाये गए सर्वाधिक रन हैं.
* अंतरराष्ट्रीय टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए ये किसी भी बल्लेबाज़ का छठे या उससे नीचे के स्थान पर बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
![]() |
sony live |
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए इस दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने विस्फोटक रूप अपनाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमे रीजा हेंड्रिक्स ने 46 गेंदों पर 65, रैसी वैन डेर ड्यूसेन 44 गेंदों पर 64 और अंत में कप्तान जेपी डुमिनी ने नाबाद 17 गेंदों पर 33 रनों की विस्फोटक पारियां खेली.
![]() |
sony live |
![]() |
sony live |
![]() |
Yahoo |
* इसुरु उदाना द्वारा 8वे नंबर पर बनाये गए ये 84 रन किसी भी बल्लेबाज़ के इस पोजीशन और इससे नीचे की पोजीशन पर अंतरराष्ट्रीय टी-20 में बनाये गए सर्वाधिक रन हैं.
* अंतरराष्ट्रीय टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए ये किसी भी बल्लेबाज़ का छठे या उससे नीचे के स्थान पर बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.





Harrah's Hotel and Casino
ReplyDeleteThe most exciting casino in Oklahoma City is Harrah's Hotel 벳 365 and 게임 종류 Casino, with more than 2,200 slot machines and w88 com login a 바카라 노하우 50,000 square foot casino floor that nbabettingodds
The Borgata Hotel Casino & Spa Launches New Poker Room in
ReplyDeleteThe Borgata Hotel Casino & Spa, located in Atlantic City, 거제 출장샵 New Jersey, 보령 출장샵 will debut its 여주 출장샵 poker room 의정부 출장마사지 Thursday, Dec. 수원 출장안마 6.